Hindi, asked by jaskaransinghkohli, 1 year ago

conversation between 2 friends on terrorism

Answers

Answered by abhishek664
1
1 दिन दो दोस्त आपस में आतंकवाद पर बात कर रहे थे पहला दोस्त कहता है कि अरे यार आतंकवाद पता पड़ गया है हर रोज अपने यहां सीमा पर कुछ ना कुछ सैनिक मारे जाते हैं पाकिस्तान वाले आतंकवादी दिल्ली रोज युद्ध विराम का उल्लंघन करते हैं तब इसका दूसरा दोस्त कहता है कि यदि भारत सरकार अपने सेना को खुली छूट दे दे तो शायद ऐसा नाही उपाय सेना के हाथ बंधे हैं सेना अपनी तरफ से जितना करना चाहे वह सब कर नहीं सकती इसलिए शायद ऐसा होता हो तो दूसरा दोस्त कहता है नहीं भारत सरकार ने तो छूट दे रखी है लेकिन यह आतंकवाद सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में फैला हुआ है जिससे लोगों को हम लोगों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है जिन लोगों की सोच हम उन लोगों के बीच से ही आतंकवादी बनकर निकलते हैं भगवान ने तो किसी को बनाकर नहीं भेजा जो भी होते हम लोगों के बीच से ही बनकर निकलते हैं हम लोगों की सोच में हम लोगों के वातावरण में जब कुछ मिलावट कुछ अशुद्धि कुछ दुष्प्रभाव पड़ता है तब ऐसे लोग हम लोग के यहां से आतंकवाद बनकर निकलते हैं अभी हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक छात्र आतंकवादी बन गया जम्मू कश्मीर से रोजाना एक आतंकवादी बन जाते हैं यह बातें कहते हैं यह दोनों अपने घर चले जाते हैं धन्यवाद
Similar questions