Hindi, asked by Saddu3utassari, 1 year ago

conversation between any two freedom fighters in hindi urgent

Answers

Answered by Chirpy
3

राजेश: "तुम्हें अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में सुनकर कैसा लगता है?"

महेश: "मेरे मन में अपने देश के प्रति असीम प्रेम और सम्मान की भावना जागृत होती है।"

राजेश: "क्या तुम्हारा भी अपने देश के लिए कुछ करने का मन करता है?"

महेश: "जब भी मैं अपने देश के बारे में सोचता हूँ, मेरे मन में देश भक्ति जागृत होती है। मैंने निश्चय कर लिया है कि मैं अपने देश की स्वंतंत्रता के लिए काम करूँगा।"

राजेश: "मैंने भी स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेने का निश्चय कर लिया है।"

महेश: "मुझे एक गीत बहुत प्रिय है, 'मेरा भारत वो भारत है जिसके पीछे संसार चला, चलता ही रहा और आगे बढ़ा, भगवान करे ये और बढ़े बढ़ता ही रहे और फूले फले'। आओ तुम भी मेरे साथ गाओ।





Answered by KrystaCort
1

दो स्वतंत्रता सैनिकों के बीच संवाद।

Explanation:

वीरचंद: क्या हुआ आज तुम फिर से यह खबर क्यों सुन रहे हो?

रामचंद्र: भाई क्योंकि मैं देखना चाहता था कि जिस समय हम दोनों अपने देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता संग्राम में लड़ रहे थे तब बाकी लोग हमारी छवि किस प्रकार बना रहे थे।

वीरचंद: भाई छवि हमारी चाहे कैसी भी बनी हो उससे हमें कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए क्योंकि हम जानते है कि हमने अपने देश के लिए क्या किया है और हम क्या कर सकते हैं।

रामचंद्र: खैर वह तो तुम सही कह रहे हो तुम्हारी वीरता का तो देशभर में डंका बजा था।

वीरचंद: हा-हा! ऐसे मत बोलो भाई तुमने भी अपने देश के लिए जान की बाजी लगाई थी। हमारे इस पूरे गांव को तुम पर नाज है।

रामचंद्र: शुक्रिया भाई।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions