Conversation between daughter and mother on cleaness in hindi
Answers
Answered by
0
एक दिन एक मां अपनी बेटी के कमरे में अचानक से पहुंच जाती है और वह देखती है कि उसका कमरा बहुत ही गंदा बड़ा होता है सारी कॉपी किताबें कपड़े इधर-उधर साले बड़े होते हैं इस बात पर मैं थोड़ी सी नाराज हो जाती है और कहती है तुम अपना कमरा क्यों नहीं साफ रखती हो यह सुनकर मां की बेटी कहती है मां बस थोड़ी देर रुक जाओ अभी कर लूंगी मैं फिर मां कहती है मैं तुमसे हर रोज यही कहती हूं तुम मुझसे यही कहती हो अभी रुक जाओ थोड़ी देर कर लूंगी तुम कभी यह काम करती है सफाई से नफरत होती है क्या अरे कमरा जितना साफ रखोगे कॉपी किताबों को अपनी पुस्तकों को जीता ही साफ सही से रखोगे भी उतनी ही तुम्हारी इज्जत करेंगे जितना तुम ही ने साफ रखोगे अचानक कोई अभी आपके घर आ जाए तो क्या कहेगा कि हम का कमरा देखिए कितना गंदा है यह सुनकर बेटी मां से माफी मांगती है और कहती है मैं अभी जा रही हूं आज के बाद ऐसी गलती नहीं होगी
आशा करता हूं हमारे द्वारा लिखा गया यह संवाद आपके लिए लाभदायक साबित होगा और आपको पसंद आएगा धन्यवाद
आशा करता हूं हमारे द्वारा लिखा गया यह संवाद आपके लिए लाभदायक साबित होगा और आपको पसंद आएगा धन्यवाद
Similar questions