Conversation between father and son in hindi coming back home from school
Answers
Answer:
दृश्य: पिता और बेटा स्कूल से लौटते हुए।
पिता - शाबाश बेटा , ऐसे ही पढ़ाई करो और सबका नाम इच्छा करो।
बेटा - धन्यवाद पिता जी । में आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे ही कक्षा में अच्छे से पढ़ता रहूंगा और अच्छा व्यहवार करता रहूंगा।
पिता - में तुमसे प्रसन्न हूं हमेशा ऐसे ही रहना तुम जरूर कुछ हासिल करोगे।
बेटा - शुक्रिया पिता जी यह सब केवल आपके सहयोग और आशीर्वाद कि वजह से संभव हो पाया है।
पिता - बेटा हमारा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है। कभी मत घबराना हम हमेशा तुम्हारे साथ खड़े हैं ।
बेटा - में जानता हूं पिता जी की आपका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है तभी तो में यहां इस मुकाम पर खड़ा हूं। इस जीत का सरा श्रेय मेरे गुरु को , आपको और मां को जाता है।
पिता - चलो जल्दी जाओ और मां को भी यह खुशखबरी सुना दो की तुम अपनी कक्षा में प्रथम आए हो।
बेटा - अवश्य पिता जी।
आशा है यह आपकी मदद करेगा
धन्यवाद