conversation between me and family during lockdown in hindi
Answers
Explanation:
With the lockdown in place, you house too might have converted into a BiggBoss house with you doing the tasks and one person instructing you. Being quarantined with your family might seem a great bonding activity but it might get monotonous with time. Here a few conversations you all might have had with your family after more than week down in lockdown:
02/8Regular updates related to COVID-19
Television has become a 24/7 running product in every household since COVID-19 came to India. With regular updates on the number of cases rising in the country to asking your opinion on what should be done to stop the spread, you father must have had this kind of conversation with at least a dozen times till now.
03/8About the lockdown status in your city
The lockdown is being followed differently is all the states across the country. With news channels giving regular updates on how citizens are following the lockdown, your father too might have given you some real-time updates on the same.
Answer:
कोरोना ( Corona Virus ) महामारी के कहर से त्रस्त मजदूरों का संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। सार्वजनिक परिवहन ( Public Transport ) पर रोक और अन्य वजहों से पिछले कुछ सप्ताह से भारी संख्या में मजदूर पैदल ही शहरों से अपने गांवों की तरफ पलायन करने को मजबूर हो गए। ऐसे बहुत से मजदूर सड़कों पर तेज गति से भाग रहे वाहनों का शिकार भी बनने लगे हैं। ऐसी ही घटना मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर कल देर रात घटी, जब पैदल जा रहे 6 प्रवासी मजदूरों तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर मारे गए। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
श्रमिक स्पेशल और राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद अब रेलवे देशभर में मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्रालय ने इसके लिए बाकायदा बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया।
इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जाएगा, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं होगा। यह ट्रेन 22 मई से चलेंगी, जबकि इनमें 15 मई से बुकिंग शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी।
ट्रेन में फर्स्ट एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे एसी सेकंड क्लास में 50 सीटें और ऐसी थर्ड क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगी स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे। किन मार्गों पर प्रिंट चलेंगे इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।