Hindi, asked by devinair8629, 9 months ago

Conversation between me and garbage cleaner in hindi

Answers

Answered by snehamittal220
0

Answer:

बख्शी बाजार में पैसा वसूलने के बाद भी सफाई नहीं करते सफाईकर्मी

करैला बाग एरिया में वरिष्ठ नागरिकों ने की थी पार्क की सफाई

चकनिरातुल में न सीवर लाइन है और न ही पेयजल पाइप लाइन

ALLAHABAD: इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये बातें तो काफी समय से की जा रही हैं। लेकिन ग्रास रूट लेवल पर जाकर रियलटी चेक की जाये तो सच का आईना इसके ठीक उलट कहानी बयां कर रहा है। सिटी में कूड़े का अंबार लगा हुआ है, लोग जगह-जगह फैली गंदगी से परेशान हैं। लेकिन हमारे कचरा हो चुके सिस्टम को इसकी कोई परवाह ही नहीं है। हाल ये है कि लोगों ने अब नेता और अफसरों से उम्मीद करनी ही छोड़ दी है। इसके अलावा भी कई ऐसी बातें और सुझाव सामने आये दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की कैम्पेन गर्मी लगी क्या में। लोगों ने बेबाकी से अपनी राय शेयर की।

स्पॉट वन: अटाला स्थित बख्शी बाजार

कूड़ाघर साफ नहीं होता तो मोहल्ला क्या साफ होगा

Similar questions