Hindi, asked by tarachandbora4811, 1 year ago

Conversation between me and my friend about Sankranti in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
18

दो मित्रों के बीच संक्रांति विषय पर संवाद :

मित्र 1 : मोहन कैसे हो ?

मित्र 2 : मैं ठीक हूँ , रोहित |

मित्र 1 : मैं इस बार पहली बार अपने घर में संक्रांति बनाऊंगा |

मित्र 2 : तुम इससे पहले की तुम कभी नहीं आए , घर क्या ?

मित्र 1 : मोहन इससे पहले मैं हमेशा छात्रावास में था |

मित्र 2 : अच्छा , इस बार हम बहुत धूम-धाम से बनाएँगे |

मित्र 1 : मैंने सुना है , संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते है |

मित्र 2 : हाँ , संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते है और पतंग प्रतियोगिता होती है |

मित्र 1 : अच्छा , इस बार मैं भी भाग लूँगा |

मित्र 2 : सभी के घर में  तिल की बनी विशेष तरह की मिठाइयां आदि बनाती है।

मित्र 1 : फिर तो बहुत मजा आता है , मैं तो इंतजार कर रहा हूँ, इस दिन का |

मित्र 2 : तुम्हें पता इस दिन , गंगा स्नान या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान करने जाते है।

Similar questions