Hindi, asked by daksh4, 1 year ago

conversation between teacher and parents on studies

Answers

Answered by mchatterjee
0
टीचर-- आप लोग बच्चों पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं।

अभिवावक-- मैम ,हम सारा दिन आफिस में काम करके थक जाते हैं । हमें वक्त नहीं मिलता कि हम इससे बात कर सकें।

टीचर-- मैं भी तो काम करती हूं, मेरे भी बच्चे हैं। जिनकी देखभाल ।उनका होमवर्क भी मैं स्वयं कराती हूं।

अभिवावक-- हमने इसके लिए होम ट्यूटर रखा है। जो इसका गृहकार्य भी कराती है। इसे पढ़ाती भी है।

टीचर--इसी कारण आपका बच्चा पर भ्रष्ट हो रहे हैं। हां, आधे से ज्यादा दिन क्लास में गलत होमवर्क करके लाना।तर्क करना सीख गया है।

अभिवावक--क्या....?

टीचर-- आपके बच्चों को आप दोनों का प्यार चाहिए। उसे सही तरह से देखभाल नहीं मिल रही है। जिस वजह से वह ऐसा कर रहा है।

अभिवावक-- हां, मैम हम वादा करते हैं कि हम आज से अपने बच्चे का ख्याल रखेंगे। कभी भी कोई गलत काम न करें इस बात का ख्याल रखेंगे।


Similar questions