conversation between teacher and student about cleanliness in Hindi
Answers
Answered by
27
अध्यापक: "स्वच्छता से रहने का क्या अर्थ है।"
विद्यार्थी: "जी, सफाई से रहने की आदत को स्वच्छता से रहना कहते हैं।"
अध्यापक: "हाँ, सफाई से रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। गंदगी से रहने से अनेक बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। सफाई से रहने से हमारा मन भी खुश रहता है। इसलिए स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है।"
विद्यार्थी: "मैंने देखा है कि एक साफ कपड़े पहनने और सफाई से रहने वाले व्यक्ति को समाज में आदर मिलता है। सफाई से रहने वाले व्यक्ति को गुणवान समझा जाता है।"
अध्यापक: "एक व्यक्ति के पहनने ओढ़ने और रहन सहन को देखकर उसके चरित्र के बारे में बताया जा सकता है।"
विद्यार्थी: "जी मैं समझ गया, इसीलिए बड़े लोग हमें सफाई से रहने की शिक्षा देते हैं।"
Similar questions