Conversation between three friends in Hindi on corona
Answers
Answer:
Explanation:
कोरोना वायरस पर दो लोगों के बीच संवाद।
Explanation:
गीता: अरे राधा तुमने कल वह खबर देखी जिसमें बताया गया था कि चीन में एक साथ कुछ 144 लोगों की मौत हो गई?
राधा: हाँ मैं भी देखकर हैरान थी यह मौत एक वायरस फैलने से हो रही है।
गीता: हाँ मैंने भी इस वायरस के बारे में सुना। इसका नाम कुछ कोरो-कोरो करके था।
राधा: कोरो नहीं कोरोना वायरस।
गीता: हाँ कोरोनावायरस एकदम सही कहा। लेकिन मैं यह खबर पूरी नहीं देख पाई थी तो क्या तुम मुझे बता सकती हो यह बीमारी कैसे फैल रही है?
राधा: हाँ ऐसा माना जा रहा है कि चीन के लोगों में यह बीमारी चमगादड़ और सांपों से आई है।
गीता: जो भी हो यह बहुत ही खतरनाक वायरस है और इससे लोगों की बहुत जान जा रही है।
राधा: हाँ अभी तक तो चिकित्सकों को इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं पाया है।
गीता: फिर अब क्या होगा?
राधा: वैज्ञानिक किसी ऐसी दवाई की खोज कर रहे हैं जिससे इस साल थे वायरस के प्रकोप को कम किया जा सके।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
Answer:
I hope this helps you
please mark as brainliest