Hindi, asked by vanishchopra123, 1 year ago

Conversation between two caged birds in hindi


Answers

Answered by Vijaybisht53
3
कौआ: हे कोयल। तुम मेरे घोंसले में क्यूं अंडे रखते हो?
कोयल: में घोंसले नहीं बनाती। इसी लिए मैं आपकी घोंसले में अंडे रखकर चली जाती हूं।
कौआ: आप घोंसला क्यूं नहीं बनाते?
कोयल: हमारे जाति के किसी को घोंसले बनना नहीं आती। हमें बच्चे पालने की आदत नहीं है।
कौआ: बच्चों को पालना बहुत अच्छी बात हैं।
कोयल: मुझे बच्चों को पालने में कोई शौख नहीं है। हमें अपनी जिंदगी जीना पसंद है।
कौआ: माता को अपने बच्चों से ज्यादा कोई नहीं है।
कोयल: मैं अपने बच्चों को प्यार नहीं दे सकती। इसलिए मैं मेरे बच्चे आपके पास छोड़ कर जा रही हूं। जब वो पूरी तरह से बढ़ जाऐ तो, उन्हें बेज देना।
कौआ: हां ज़रूर। अलविदा कोयल।
कोयल: अलविदा।
Answered by Harvinder021
0
this answer if u take from google that would be much much better
Similar questions