Hindi, asked by rohithachowdary3625, 10 months ago

Conversation between two friends about corona virus in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
26

कोरोना वायरस के बारे में दो दोस्तों के बीच बातचीत :

मित्र 1 : सोहन यह कोरोना वायरस खत्म नहीं हो रहा है |

मित्र 2 : सही कह रहे हो , 2020 खत्म हो गया , पर यह वायरस खत्म नहीं हो रहा है |

मित्र 1 : मुझे तो इस साल भी डर लग रहा है , पता नहीं कैसा जाएगा |

मित्र 2 : मुझे तो अपने कॉलेज की याद आ रही है , सब कुछ बंद पड़ा है |

मित्र 1 : मुझे भी , घर में रह कर सब अच्छा नहीं लगता है |

मित्र 2 : रोज खबरों में कोरोना वायरस के मरीजों के बारे में बताते है |

मित्र 1 : कोरोना वायरस के कारण बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है , बहुत गरीबी बढ़ती जा रही है |  

मित्र 2 : दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है | आम आदमी के लिए जीना मुश्किल हो गया है |

मित्र 1 : पता नहीं 2021 में कुछ अच्छा होगा या नहीं |

मित्र 2 : जल्दी-जल्दी से यह कोरोना वायरस खत्म हो जाए |

Similar questions