conversation between two friends about covid 19 in hindi
Answers
conversation between two friends about covid 19 in hindi
मित्र 1: सोनू मुझे बहुत चिन्ता सता रही है कोविड 19 महामारी जो पूरी दुनिया में फ़ैल गई है|
मित्र 2: अमीत सही बोल रहे हो , बात तो चिन्ता कि है कोविड 19 महामारी ने सब को अस्त-व्यस्त कर दिया |
मित्र 1: पता नहीं कब ठीक होगा सब , बहुत गरीबी आने वाली है|
मित्र 2: महामारी ने पूरे संसार की ना केवल अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी बिगाड़ दिया है।
मित्र 1: इस महामारी का कोई उपचार नहीं है , प्रतिदिन बहुत से लोगों की जान जा रही है|
मित्र 2: बहुत से लोग बेरोजगार हो गए | सब अपने घरों में है इस कोविड 19 की वजह से |
मित्र 1: ऐसा लग रहा है जैसे सब खत्म हो गया , हम सब गुलाम हो गए है|
मित्र 2: किसी ने सोचा भी नहीं था ऐसा भी कुछ होगा और हम सब घरों में होंगे और कुछ नहीं कर पाएँगे |
मित्र 1: थोड़े समय की बात है हम सब को साथ देना , जल्दी ही कोविड 19 जो हरा कर सारी दुनिया फिर से मुस्कुराएगी |
मित्र 2: सही कह रहे हो , ठीक हो जाएगा सब|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/17107441
"कोविड 19 महामारी उपरांत सामाजिक - आर्थिक उत्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका" पर 300 शब्द का निबंध लिखिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/16454089
Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye dialogue writing