conversation between two friends about disadvantage of mobile in Hindi
Answers
दो मित्रों के बीच मोबाइल फोन की हानि पर संवाद।
Explanation:
राम: श्याम, जरा देखना मेरी आँखें लाल हो रही है क्या?
श्याम: हाँ भाई तुम्हारी आंखें काफी लाल हो रही है पर हुआ क्या?
राम: पता नहीं कल रात से मेरी आंखों में दर्द हो रहा था और अब यह लाल हो गई है।
श्याम: कहीं कुछ गिर तो नहीं गया तुम्हारी आंखों में?
राम: नहीं नहीं वह कल रात को मैंने मोबाइल पर एक फिल्म देखी थी जिस वजह से मेरी आंखों में पानी आ रहा था।
श्याम: क्या? तुम रात के समय भी मोबाइल फोन चलाते हो?
राम: हाँ तो क्या हुआ दिन और रात में क्या फर्क पड़ता है?
श्याम: क्या तुम नहीं जानते हो कि मोबाइल फोन हमारी आंखों के लिए कितना हानिकारक होता है?
राम: इससे ना केवल हमारी आंखें खराब होने के अवसर अधिक होते हैं बल्कि अंधेपन होने के भी अवसर बढ़ जाते हैं।
श्याम: कह तो तुम ठीक ही रहे हो मैं अब से मोबाइल फोन का कम उपयोग करूंगा ताकि मेरी आंखें खराब ना हो।
राम: बिल्कुल सही अभी हमारी उम्र कम है इसलिए हमें मोबाइल फोन का कम से कम उपयोग करना चाहिए ताकि हमारी आँखें और हमारा दिमाग ठीक रहे।
श्याम: हाँ भाई तुम ठीक कह रहे हो|
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210