Conversation between two friends about dussehra festival in Hindi
Answers
दशहरा को ले कर दो मित्रो के बीच संवाद इस प्रकार हैं:
Explanation:
सोनू: मोनू कल तो दशहरा हैl
मोनू: हाँ तो फिर कहाँ जाने का कार्यक्रम है ?
सोनू: कल शाम को रामलीला मैदान चलते है वहाँ रामलीला भी हुई है तो अच्छा रावण दहन होगा l
मोनू: ठीक है ! पर मैं तो कभी पहले मेले में नहीं गया l वहां और क्या क्या होगा?
सोनू: मेले में बहुत बड़े बड़े झूले लगे होते हैंl
मोनू: अच्छा और क्या होता है?
सोनू: और वहां खाने-पीने की दुकानें लगी होती है कई प्रकार की खेल खेलने की दुकानें होती हैl
मोनू: अच्छा फिर तो मैं जरूर जाऊंगा और झूले भी झूलूँगा
सोनू: हां भाई चलेंगे साथ बहुत मजा आएगाl
मोनू: हां ठीक है लेकिन उससे पहले रावण भी तो देखना हैl
मोनू: सोनू हां भाई रावण भी जलेगा वहां पर उसके बाद हम मेला देखेंगेl
मोनू: चलो ठीक है कल चलते हैंl
सोनू: ठीक है भाईl कल मिलते है शाम को 5 बजे l
मोनू: ठीक है l
इस प्रकार के और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
पिंजरे में बंद शेर और शिकारी के बीच संवाद
https://brainly.in/question/7395131
फूल और कांटे के बीच संवाद
brainly.in/question/9273839
दशहरा के त्यौहार पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
Explanation:
राघव: रघु कल तो दशहरा हैl
रघु: हाँ दोस्त तुमने कहाँ जाने का सोचा है ?
राघव: मैंने तो रामलीला मैदान जाने का सोचा है क्योंकि वहाँ रामलीला भी हुई है तो रावण दहन भी अच्छा हो अगर तुम चाहो तो तुम भी हमारे साथ चल सकते हो l
रघु: ठीक है ! पर मैं पहले कभी ऐसे दशहरा देखने मेले में नहीं गया क्या तुम मुझे बताओगे वहॉँ और क्या होता है ?
राघव: हाँ पहले वहाँ राम और रावण में युद्ध होता है जिसमे राम की सेना ने रावण की सेना को पराजित कर दिया था l
रघु: अच्छा और वहाँ क्या होता है?
राघव: मेले में बहुत बड़े बड़े झूले होते हैं जिनकी टिकट ले कर हम उन पर झूल सकते हैं वहाँ खाने का भी बहुत सामान मिलता है l
रघु: अच्छा l
राघव: हाँ तो में तुम्हारा चलना पक्का समझूँ ना?
रघु: हाँ भाई एकदम पक्काl
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687