Conversation between two friends about picnic
Answers
दो मित्रों के बीच पिकनिक पर संवाद |
Explanation:
मोहित: रोहन मैंने सुना है कि कल तुम पिकनिक पर गए थे?
रोहन: हाँ कल मैं अपने विद्यालय की तरफ से पिकनिक पर गया थाl
मोहित: अच्छा वैसे कहां-कहां गए थे?
रोहन: हम अक्षरधाम मंदिर गए थेl
मोहित: अच्छा अक्षरधाम में ऐसा क्या है देखने लायकl
रोहन: अक्षरधाम मंदिर देखने में बहुत सुंदर और बहुत बड़ा हैl मोहित: अच्छा और क्या क्या है? रोहन: अक्षरधाम है बौद्ध की बहुत बड़ी मूर्ति है जो कि देखने में बहुत अद्भुत हैl और वहां पर शाम के समय फुहारों और लाइटों से बहुत ही अच्छा शो होता हैl
मोहित: अरे वाह फिर तो वे नजारा देखने में बहुत ही सुंदर होता होगा?
रोहन: हाँ |
मोहित: ठीक हैl कुछ समय बाद मैं भी अक्षरधाम घूमने जरूर जाऊंगाl
रोहन: हाँ बिल्कुल जरूर जाना तुम्हें बहुत अच्छा लगेगा l
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210