Hindi, asked by suyqsj2933, 1 year ago

conversation between two friends on famous tourism place in hyderabad

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

मित्र 1: आशीष मैं सोच रहा इस बार हम हैदराबाद घूमने चलते है सब मिलकर |

मित्र 2: हाँ ठीक है मैंने सुना है हैदराबाद में बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है घूमने के लिए |

मित्र 1: चारमीनार बहुत अच्छा है घूमने के लिए ऐतिहासिक स्थल है |

मित्र 2: हाँ यार, हमें अपने इतिहास की जानकारी भी मिलेगी |

मित्र 1: हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी भी है , यह विशाल फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स आंध्र प्रदेश का फिल्मों के साथ प्रेम का प्रमाण है।

मित्र 2: हैदराबाद में सुधाकार्स म्यूजियम में  इस अनोखे संग्रहालय में अच्छी खासी कारों को अलग-अलग रुपों में प्रदर्शित किया गया है।  

मित्र 1: यहाँ पर स्नो वर्ल्ड  है, यहां बर्फ में खेलने की जगह, मेरी गो राउंड, मूर्तियां और स्नो फॉल सेशन भी है।

मित्र 2: बहुत मज़ा आएगा घूमने का बहुत सारी और भी जगह है |  

मित्र 1: जल्दी-जल्दी प्रोग्राम बनाते है, और चलते है |

Similar questions