Hindi, asked by nikhil1402, 1 year ago

Conversation between two friends on importance of education in hindi

Answers

Answered by KrystaCort
11

पढ़ाई के महत्व को ले कर दो मित्रों के बीच संवाद

Explanation:

श्याम: अरे राम चलो यार खेलने चलते हैं।

राम: नहीं भाई यह मेरा पढ़ाई का समय है।

श्याम: अच्छा तो तुम्हारा खेलने का समय किस समय होता है?

राम: मैं शाम चार से पांच के समय में खेलता हूं। तुम्हें पढ़ाई नहीं करनी क्या?

श्याम: नहीं ऐसी कोई बात नहीं है मैंने अपना सारा काम निपटा दिया है और यह मेरे खेलने का समय है इसलिए मैंने तुमसे पूछा।

राम: अच्छा मुझे लगा कहीं तुम अपनी पढ़ाई से भाग रहे हो।

श्याम: नहीं नहीं बिल्कुल नहीं मुझे पता है पढ़ाई का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है।  

राम: हाँ इसलिए मैं पढ़ाई करते समय किसी और चीज पर जरा ध्यान नहीं देता हूँ।

श्याम: पढ़ाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है यदि हम अपनी पढ़ाई समय पर नहीं करेंगे तो हम कभी भी विषय में सफल नहीं हो पाएंगे।

राम: तुमने एकदम सही कहा मित्र।

श्याम: चलो तुम पढ़ लो मैं तुमसे फिर मिलता हूँ।

राम: शुक्रिया दोस्त।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions