Hindi, asked by Naimisha1, 1 year ago

conversation between two friends on summer vacation in hindi

Answers

Answered by Chirpy
338

सुरेश: "इस साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया।"

महेश: "अच्छा, इस बार छुट्टियों में तुम कहाँ गए थे।"  

सुरेश: "मैं अपने दादा दादी के घर जबलपुर गया था।"

महेश: "वहाँ तुमने क्या किया।"

सुरेश: "वहाँ प्रतिदिन शाम को हमलोग कहीं न कहीं घूमने जाते थे।"

महेश: "तुमने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि का भी आनंद लिया होगा।"

सुरेश: "हाँ, एक दिन हमलोग चिड़ियाघर देखने गए। एक मेले में हाथी पर बैठकर सैर भी करी। वापस आने से पहले दादा दादी ने अनेक उपहार दिए।

महेश: "सचमुच तुम्हें गर्मी की छुट्टियों में बहुत मज़ा आया होगा।"






Naimisha1: Thank you so much
Answered by focus240
26

here is your answer mate!||||||||||||||

राघव: हेलो केशव, तुम्हारी गर्मी की छुट्टियां कब शुरू जो रही हैं?

केशव: हमारी छुट्टियां २१ मई से शुरू हो जाएँगी। तुम्हारी छुट्टियां तो शायद शुरू हो चुकी हैं।

राघव: हाँ, हमारा १३ मई छुट्टियों से पहले आखिरी दिन था। मैं मनाली में अपनी आंटी के पास जाने की सोच रहा हूँ। अगर तुम भी मेरे साथ आना चाहते हो तो मैं अपना प्रोग्राम २१ के बाद बना लूँगा।

केशव: वाह! मैं तुम्हारे साथ जाना जरूर पसंद करूँगा लेकिन पहले मुझे अपने पापा से पूछना पड़ेगा। अगर वह इज़ाज़त दे देंगे तो हम २२ मई को ही चलेंगे। शाम को पापा ऑफिस से वापिस आएंगे तो मैं उनसे पूछकर तुम्हे बता दूंगा। राघव: हम वहां पर ट्रैकिंग के लिए भी जाएंगे और खूब मरती करेंगे। मेरी आंटी बहुत अच्छी हैं! बस दुआ करता हूँ तुम्हारे पापा हाँ कर दें।

केशव: मैं शाम को तुम्हे फ़ोन कर के बताता हूँ। जहाँ तक मैं सोचता हूँ वो मना नहीं करेंगे।

राघव: मैं तुम्हारे फ़ोन का इंतज़ार करूँगा। बाय-बाय!

केशव: बाय, शाम तक के लिए!

Similar questions