Hindi, asked by Anuragchavan6999, 1 year ago

conversation between two friends on teachers day in Hindi

Answers

Answered by Priatouri
30

रिया: सिया ! तुम कहाँ जा रही हो ?

सिया: आज शिक्षक दिवस है I मैं अपनी अध्यापिका जी के लिए तोहफा खरीदने जा रही हूँ I रिया: शिक्षक दिवस ! यह क्या होता है ?

सिया: इस दिन विद्यार्थी शिक्षक बनकर विद्यालय जाते हैं और अपने अध्यापकों की नकल पर छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं I

रिया: अच्छा फिर तोहफा क्यों ?

सिया: यह छात्रों का अपने शिक्षकों को धन्यवाद देने का एक तरीका है I

रिया: अच्छा तो यह केवल एक ही दिन मनाया जाता है ?

सिया: हाँ ! यह 5 सितंबर को मनाया जाता है I

रिया:  5 सितंबर को ही क्यों ?

सिया: क्योंकि इस दिन राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी, जो कि भारत की जयंती होती है I

रिया: अच्छा I

Similar questions