Conversation between two friends to plan for summer vacation in Hindi
Answers
Answer:
रमेश: राम मेरे लिए आज खुशी का दिन है। मुझे नाचने का मन कर
रहा है।
राम: अब क्या हो गया?
रमेश: इतना अंजान मत बनो। तुम को भी पता है।
राम: अगर मुझे पता है तो तुमसे नहीं पूछता।
रमेश: हमको गर्मी की छुट्टियाँ मिल गए है। तुम थोड़े परेशान
है। कारण क्या है?
राम: तुम्हारे खुशियों की कारण ही मेरी परेशानी का कारण है।
रमेश: छुट्टियाँ हमारे लिए खुशी है परेशानी नहीं। हर तरफ
बच्चे खुशी से खेलने का दृश्य देखने को मिलता है। हमें कोई भी पढ़ने के लिए नहीं
कहेगा।
राम: सही है यार पर हर साल गर्मी के मौसम में तापमान बद रहा
है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मनुष्य जीने की लायक नहीं बचेगा।
रमेश: सोच तुम्हारा सही है। हम इस समस्या को दूर भागने के
लिए पेड़-पौधे को उगाने चाह
राम: इस छुट्टियों में तुम क्या करोगे?
रमेश: जो मन चाहे वही करूंगा।
राम: चल हम कुछ नया सीखते है। मना मत करना।
रमेश: जरूर सीखेंगे। अलविदा यार।
राम: अलविदा।