Hindi, asked by irfanrockstar945, 9 months ago

conversation between two winter vegetables in hindi

Answers

Answered by shailajavyas
0

Answer: गाजर और मटर ( शीतकालीन सब्जियों का परस्पर संवाद )

हरिया काका दोपहर को रसोईघर में आराम कर रहे है इतने में उन्हे  सब्जी की टोकनी से आवाज़ आती हैं वे सुनते हैं की गाजर - मटर स्वाद पर आपस में संवाद कर रहे हैं |

मटर : (गाजर से ) "तुम तो कड़क -कड़क और लाल हो बस ! मै तो हरा -भरा दाना हूँ |"

गाजर : "देखो मुझे सलाद में खाते हैं ।"

मटर : "मुझसे तो तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं|''

गाजर : "मुझसे तो मीठी - मीठी खीर बनाई जाती हैं ।"

मटर : "मुझसे तो कई प्रकार की सब्जियां भी बनाई जाती हैं |"

गाजर : मुझसे तो मीठा मीठा हलवा भी बनता है |"

मटर :  "हमारी भी कचौड़ी बनती हैं जो लाजवाब होती है।"

गाजर : "मेरा तो अचार भी बनता है ।"

मटर : "हम भी पुलाव की शोभा बढाते है।"

{(हरिया काका आते हैं और बोलते हैं) : "तुम दोनों ने अपने बारे में बता दिया अब मैं तुम्हें बताता हूं कि आज तुम दोनों को एक साथ मिलाकर मैं एक नया व्यंजन बनाऊंगा ;देखता हूं कि तुम दोनों उस में कितने स्वादिष्ट लगते हो ? " मटर गाजर मुस्कुरा उठते हैं।"}

   

 

Similar questions