Hindi, asked by Nirmalasihotiya, 1 year ago

Conversation between you and your mom on importance of tree plantation

Answers

Answered by pnna
4
me : Hum हमें पेड़ों की रक्षा करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए

mom :- पेड़ों की रक्षा के लिए सबसे पहले हमें एक एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए क्योंकि प्रकृति का रखरखाव करना ही हमारा कर्तव्य है जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल करते हैं उसी प्रकार हमें प्रकृति की भी देखभाल करनी चाहिए।

me :- क्या पेड़ लगाने से हमारी जिंदगी में कुछ से परिवर्तन होता है?

mom :- प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है यदि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे पेड़ पौधे लगाएंगे तो पेड़ पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन गैस में वृद्धि होगी जिससे हमारी आयु सीमा भी बढ़ेगी और हमें सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा इस प्रकार हमारी दैनिक दिनचर्या अच्छी रहेगी और हमारा मानसिक संतुलन बना रहेगा
Answered by mchatterjee
5
मां-- बेटा ,यह पेड़- पौधों से खेलना अच्छी बात नहीं।

बेटा-- पर ,क्यों मां मुझे पत्तों से खेलना बहुत पसंद है।

मां-- बेटा पेड़ हमारे जीवन दायक है। हम उनके कारण से ही जीवित रहते हैं।

बेटा-- पर मां वह बोल तो नहीं पाते फिर उनके कारण कैसे----?

मां-- बेटा प्रकृति को संतुलित बनाए रखने में पेड़-पौधों काम बड़ा योगदान है।

बेटा-- इसलिए आप मुझे पेड़ को नुकसान पहुंचाने से रोक रही है ताकि वह सुरक्षित रहे।
Similar questions