Conversation in hindi about swach bharat abiyan between 5 friends
Answers
speaker 1:वह प्रश्न क्या है जिसके लिए हम एक रिपोर्ट लिखने जा रहे हैं?
speaker 2: स्वच्छ भारत अभियान कब और क्यों शुरू हुआ?
speaker 3: ठीक है, तो हमारे विचार साझा करें
speaker 4:स्वच्छ भारत आंदोलन: भारत को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य के साथ नई दिल्ली के राजघाट पर 2 अक्दूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस अभियान की शुरुआत हुई।
speaker 5:इसका लक्ष्य है 2 अक्दूबर 2019 तक हर परिवार को शौचालय सहित स्वच्छता-सुविधा उपलब्ध कराना है, ठोस और द्रव अपशिष्ट निपटान व्यवस्था, गाँव में सफाई और सुरक्षित तथा पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध हो।
speaker 1:किस व्यक्ति ने सपना देखा कि हमारा भारत एक स्वच्छ देश होगा
speaker 2:महात्मा गांधी
speaker 3:क्या इस स्वच्छ भारत के संबंध में कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया था
speaker 4:भारत में स्वच्छता के दूसरे कार्यक्रम जैसे केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कायर्क्रम (सीआरएसपी) का प्रारंभ 1986 में पूरे देश में हुआ जो कि गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिये स्वास्थयप्रद शौचालय बनाने पर केन्द्रित था।
speaker 5:इसका उद्देश्य सूखे शौचालयों को अल्प लागत से तैयार स्वास्थयप्रद शौचालयों में बदलना, खासतौर से ग्रामीण महिलाओं के लिये शौचालयों का निर्माण करना तथा दूसरी सुविधाएँ जैसे हैंड पम्प, नहान-गृह, स्वास्थ्यप्रद, हाथों की सफाई आदि था। यह लक्ष्य था कि सभी उपलब्ध सुविधाएँ ठीक ढंग से ग्राम पंचायत द्वारा पोषित की जाएगी
speaker 1:सही कहा
hope it is useful....