conversation in hindi between principal and students on the occasion of teachers day??pls answer its urgent
Answers
Answered by
0
can you told me in proper way
Answered by
2
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : शिक्षक विद्यार्थी के बीच संबंध गरिमापूर्ण होने के साथ-साथ आत्मीयता से भरा होना चाहिए। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तथा नजफगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय संख्या तीन के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह गहलोट का कहना है कि शिक्षक व विद्यार्थी के बीच संबंध तभी आत्मीयता से भरपूर होगा जब दोनों के बीच संबंध भरोसे पर आधारित हो। शिक्षक को विद्यार्थियों के साथ इस कदर व्यवहार करना चाहिए कि विद्यार्थी अपने शिक्षक पर उतना भरोसा करें, जितना वे अपने माता पिता पर करते हैं। इसके लिए संवाद बहुत बड़ी चीज है। गहलोट बताते हैं कि अपने निजी अनुभव से मैं यह कह सकता हूं कि यदि शिक्षक अपनी पूरी प्रतिभा का इस्तेमाल छात्रों की उन्नति के लिए करेंगे तो इसका फल अवश्य मिलेगा। कई बार विद्यार्थी सिर्फ भय के कारण पढ़ाई से जुड़ी शंकाओं को अपने शिक्षक के सामने व्यक्त नहीं कर पाते। विद्यार्थियों के मन में छिपे इस भय को दूर करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। इसके लिए दोनों के बीच खुला संवाद होना जरूरी है।
lavanis4updrg6a:
i need conversation
Similar questions