conversation with grandparents related to trip
Answers
सूरज :- दादाजी, नमस्कार !
दादाजी :- नमस्कार
सूरज :- आप कैसे हो ?
दादाजी :-मैं ठीक हूँ ।तुम कैसे हो बेटा?
सूरज :- मैं भी बील्कुल ठीक हूँ ।
दादाजी :- अच्छा बेटा ये बताओ तुम्हारा शिमला का ट्रिप कैसा रहा ?
सूरज :- दादाजी शिमला बहुत सुन्दर जगह है ।मैंने वहां बहुत सी नए चीज़े देखि ।मैंने अपने दोस्तों के साथ मॉल रोड की सैर की और बहुत सी खरीददारी की ।
दादाजी :- अच्छा बेटा ,ये तोह बहोत अछि बात है ।मेरे लिए क्या खरीद कर लाए हो ?
सूरज :- दादाजी मैं आपके लिए बहुत सुन्दर शाल लाया हूँ ।पर आपको कल दूंगा वो मेरा बैग मेरे दोस्त की घर पर है ।
दादाजी :-कोई बात नहीं बेटा ..और क्या देखा वहां ?
सूरज:-शिमला मैं हम जाखू मंदिर और क्राइस्ट चर्च भी गए थे।वहां का मौसम बहुत ही अद्भुत था ।कभी इक दम बारिश तोह कभी बादल।दादाजी अगली बार हम सब परिवार के साथ चले गए ।
दादाजी :-हाँ बेटा क्यों नहीं ।