Conversations between student and teacher in Hindi
Answers
Answered by
71
शिक्षक और विद्यार्थी के बीच संवाद
शिक्षक: आदित्य तुम रोज स्कूल से इतनी छुट्टी क्न्यु करते हो.
विद्यार्थी: सर मेरा मन नहीं करता स्कूल आने का.
शिक्षक: आदित्य क्या हुआ क्न्यु तुम्हारा मन नहीं करता आने का.
विद्यार्थी: मेरे दोस्त ने स्कूल बदल दिया, और किसी और स्कूल में दाखिला ले लिया अब मेरा मन नहीं करता.
शिक्षक: ये क्या बात हुई इस तरह नहीं करते तुम्हें अपना देखना और अपनी पढ़ाई की और ध्यान देना है दोस्त और बन जाएंगे.
विद्यार्थी: हां जी सर.
शिक्षक: अभी तो पढ़ाई का समय है इसे खराब मत करो वरना पूरी उमर रोना पड़ेगा. पढ़ाई हमारे लिए बहुत जरूरी है.
विद्यार्थी: सर मैं समझ गया अब मैं रोज़ स्कूल आऊंगा और मन लगा के पढ़ाई करूंगा.
शिक्षक: ठीक है। मैं तुम्हें एक मौका दे रहा हूँ.
विद्यार्थी: धन्यवाद सर!
Similar questions