Hindi, asked by prathameshc3004, 1 year ago

conversion of Akbar and birbal in hindi

Answers

Answered by AnnyM
1

Mixture Of Sand And Sugar Akbar Birbal Story In Hindi : बादशाह अकबर का दरबार लगा हुआ था और राजकीय कार्यवाही चल रही थी. इस बीच वहाँ एक दरबारी हाथ में एक मर्तबान लेकर पहुँचा. मर्तबान देख अकबर ने आश्चर्य से पूछा, “इस मर्तबान में क्या है?”

“जहाँपनाह! इसमें रेत और चीनी का मिश्रण है.” उस दरबारी ने उत्तर दिया.

“लेकिन इसे दरबार में लेकर क्यों आये हो?” अकबर दरबार में मर्तबान लाने का अर्थ समझ नहीं पा रहे थे.

“जहाँपनाह! बीरबल पूरे राज्य में अपनी बुद्धिमत्ता और चतुराई के लिये प्रसिद्ध है. मैं उनकी बुद्धिमत्ता का परीक्षण करना चाहता हूँ. मैं चाहता हूँ कि वे इस मर्तबान में रखे हुए रेत और चीनी के मिश्रण में से चीनी के दाने अलग कर दें. लेकिन शर्त है कि वे इसमें पानी नहीं मिला सकते.”

अकबर ने बीरबल की ओर देखा. बीरबल मुस्कुराते हुए अपने स्थान से उठ खड़ा हुआ और बोला, “जहाँपनाह! यह तो बहुत ही आसान काम है.” इतना कहकर वह मर्तबान उठाकर दरबार से बाहर आ गया. बादशाह और सारे दरबारी भी उसके पीछे बाहर आ गए.

बीरबल बाग़ में पहुँचा और मर्तबान में भरा हुआ सारा मिश्रण आम के एक पेड़ के चारों ओर बिखेर दिया.

“यह तुम क्या कर रहे हो बीरबल?” अकबर ने पूछा.

इस पर बीरबल ने उत्तर दिया, “जहाँपनाह! यह कल पता चल जायेगा.”

अगले दिन अकबर, बीरबल और सभी दरबारी उस आम के पेड़ के पास पहुँचे. देखा, वहाँ बस रेत पड़ी हुए थी. चीनी उसमें से गायब है. चीटियाँ उस मिश्रण में से चीनी ने दानों को उठाकर अपने बिलों में ले जा चुकी थी.

यह देखकर मर्तबान लाने वाले दरबारी के मुँह से निकला, “अरे, सारी चीनी कहाँ चली गई?”

बीरबल ने उत्तर दिया, “रेत से अलग हो गई.”

अकबर सहित सभी दरबारी जोर से हँस पड़े और बीरबल की अक्लमंदी की दाद देने लगे.


Please mark brainliest......

Similar questions
Math, 1 year ago