Hindi, asked by aartikakkarchavi, 18 days ago

coolin anek shabdo ke liye ik shabd.​

Answers

Answered by dnyaneshwarkharat333
1

Answer:

जो कभी बूढ़ा न हो – अजर

जिसकी कभी मृत्यु न हो- अमर

जो दिखाई न दे – अदृश्य

जिसे जाना न जा सके- अज्ञेय

जो दिया न जा सके – अदेय

जो पिया न जा सके- अपेय

जो खाया न जा सके- अखाद्य

जिसे छूना वर्जित हो – अस्पृश्य

Answered by blossambarnawal
1

ऐसा कहा गया है- “कम–से–कम’ शब्दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्यक्त करना अच्छे लेखक अथवा वक्ता का गुण है। इसके लिए ऐसे शब्दों का ज्ञान आवश्यक है जो विभिन्न वाक्यांशों या शब्द–समूहों का अर्थ देते हों। ऐसे शब्दों के प्रयोग से कृति में कसावट आती है और अभिव्यक्ति प्रभावशाली होती है।

एक उदाहरण द्वारा इस बात को और स्पष्टतापूर्वक समझा जा सकता है’यह बात सहन न करने योग्य है’ की जगह पर ‘यह बात असह्य है’ ज्यादा गठा हुआ और प्रभावशाली लगता है। इस प्रकार के शब्दों की रचना उपसर्ग–प्रत्यय एवं समास की सहायता से की जाती है। हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि उपसर्ग–प्रत्यय एवं समास की सहायता से नये शब्द बनाए जाते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही शब्द दिए जा रहे हैं जो किसी लंबी अभिव्यक्ति के लिए प्रयुक्त होते हैं|

Similar questions