India Languages, asked by bisenpriya5gmailcom, 8 months ago

Corel draw me आप object ko kaise duplicate create kr skte h समझिए ​

Answers

Answered by stepenwolf90
1

Answer:

कोरल ड्रा में ऑब्जेक्ट के साथ कार्य करना

ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को एडिट करना

ऑब्जेक्ट को कॉपी और पेस्ट करना

यदि हम कोरल ड्रा में किसी ऑब्जेक्ट का उपयोग करते है और उस ऑब्जेक्ट का उपयोग कही और भी करना होता है तब,आप उस ऑब्जेक्ट को कॉपी करते है|ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए एडिट मेनू के कॉपी कमांड का उपयोग करते है | जब आप ऑब्जेक्ट को कॉपी कर लेते है तब वह क्लिपबोर्ड में स्टोर हो जाता है |इस कॉपी किये गए ऑब्जेक्ट को देखने के लिए पेस्ट कमांड का प्रयोग किया जाता है |

पेस्ट स्पेशल कमांड के द्वारा कॉपी किये गए टेक्स्ट को स्पेशल तरीके से पेस्ट कर सकते है पेस्ट स्पेशल कमांड के प्रयोग से क्लिपबोर्ड में उपलब्ध ऑब्जेक्ट या मेटर को कोरल ड्रा की फाइल में पेस्ट कर सकते है | जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तब पेस्ट स्पेशल का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा | इस डायलॉग बॉक्स में पेस्ट लिंक के विकल्प पर क्लिक करने से दूसरे ऑब्जेक्ट के बीच लिंकिंग रहता है | जिससे आप ओरिजिनल ऑब्जेक्ट में से किसी भी प्रकार के परिवर्तन कर सकते है |जब आप परिवर्तन कर लेते है ,तब वह परिवर्तन ऑटोमेटिकली लागू हो जाते है | क्लिप में कॉपी हुई ऑब्जेक्ट की लिस्ट दिखाई देती है उसमे से आप कोई ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करके ok पर क्लिक करते है तब कोरल ड्रा की फाइल में वह ऑब्जेक्ट पेस्ट हो जाता है |

नोट : कॉपी या पेस्ट कमांड के प्रयोग से ऑब्जेक्ट के साथ टेक्स्ट को भी कॉपी एवं पेस्ट किया जा सकता है |

ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट बनाना

कोरल ड्रा में आप किसी भी ऑब्जेक्ट का डुप्लीकेट बना सकते है |डुप्लीकेट ऑब्जेक्ट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे |

सबसे पहले आपको ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है |

अब आपको एडिट मेनू पर क्लिक करना होता है |

इसमें डुप्लीकेट कमांड पर क्लिक करने से सेलेक्ट किये ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट कर सकते है |

Explanation:

Hope it helps

Have a pleasant day :)

Plzz mark me as brainliest

Answered by chamilmajumder
0

Answer:

ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट बनाना

  • सबसे पहले आपको ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है |
  • अब आपको एडिट मेनू पर क्लिक करना होता है |
  • इसमें डुप्लीकेट कमांड पर क्लिक करने से सेलेक्ट किये ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट कर सकते है |

Combine Group ये दोनों ही टूल object को जोड़ ने या तोड़ने के लिए होते है Corel Draw में Combine ग्रुप ऑप्शन का इस्तेमाल object को जोड़ के लिए किया जाता है लेकिन दोनों में फर्क है .

Explanation:

कलर पैलेट कोरल ड्रा की विन्डो में दाईं ओर प्रदर्शित होता है। इस पैलेट पर छोटे-छोटे वर्गो, जिनको कलर बॉक्स कहा जाता है, में विभिन्न रंगों का प्रदर्शन होता है। इस पैलेट पर नीचे की ओर दो तीर के चिन्ह प्रदर्शित होते हैं।

Arrange -> Align and distribute पि जक्लक किें फफि तनम्न पि जक्लक किें: Center to page Center to page Vertically Center to page horizontally P िेस किके सिी आब्जेक्ट को पेज के मध्य से एलाइन ककया जा सकता हें।

CorelDRAW आपको आयत (Rectangle) और वर्ग (Square) बनाने देता है। आप टूलबॉक्स में Rectangle Tool को क्लिक करके ड्रैग करते है तो एक आयत और वर्ग बन जाता है। आप कीबोर्ड की शॉर्टकट (F6) को प्रेस करते है तो Rectangle Tool एक्टिव हो जाता है। आप ctrl key होल्ड कर के इसे ड्रैग करेंगे तो सही अनुपात से एक Square बनता है।

Pen Tool. Pen Tool: पेन टूल से आप सीधा रेखा और कर्व लाइन बना सकते है, इसे से आप को भी शेप ड्रा कर सकते है, पेन टूल का उपयोग जिस एरिया से आपको ड्रा करना है माउस क्लिक कीजिये फिर नेक्स्ट नोड में माउस को ड्रैग कीजिये कर्व लाइन बन जायेगा, कण्ट्रोल हैंडल से आप इसे एडजस्ट कर सकते है।

पेज को रीनेम करना

  • सबसे पहले आपको जिस पेज का नाम बदलना होता है उस पेज पर में जा कर रिनेम पेज कमांड पर क्लिक करने से एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा |
  • इस डायलॉग बॉक्स में पेज नेम आप्शन में पेज का जो नाम रखना है वो टाइप करना होता है | उसके बाद में ok बटन पर क्लिक करते ही पेज का नाम बदला हुआ दिखाई देता है |

Similar questions