Coro corona mein hamare mein Dak mein kitni chhutiyan Dali jaati hai
Answers
भारत में डाक सेवा की लाल रंग वाली वैन को हर कोई जानता है. ये वैन प्रतिदिन चलती हैं और इसकी एक वजह तो यही है कि देश भर के छह लाख गांवों में पोस्ट ऑफ़िस का नेटवर्क है.
वैसे डाक सेवा का मतलब केवल यही नहीं है कि ये चिट्टियां और पैकेज पहुंचाने का काम करते हैं. भारतीय डाक सेवा के अधीन अब बैंक हैं, एक पेंशन फंड भी है और लाखों भारतीय लोगों के लिए बचत का पहला केंद्र भी पोस्ट ऑफ़िस ही हैं.
लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब देश भर में यातायात के साधनों पर पाबंदी है, तब डाक सेवा की ये वैन ज़रूरतमंद लोगों तक मेडिकल उपकरण और दवाइयां पहुंचा रही हैं.
25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह क़दम उठाया गया है, हालांकि आवश्यक सेवाओं को इससे छूट मिली हुई है लेकिन आम लोगों के लिए घरों में रहने का आदेश है.
लॉकडाउन का आदेश महज चार घंटे पहले जारी किया गया था, जिसके चलते कई इंडस्ट्री अचानक से लड़खड़ा गईं. इनमें कोविड-19 से लड़ने वाले अस्पताल, दवा कंपनियां और लैब भी शामिल थे.
mark me as brilliant
Answer:
can u explain it ...what u want to ask