Hindi, asked by dasabhishek01, 7 months ago

"corona ek bhayankar mahamari" essay in hindi (80-100 words)

Answers

Answered by HimaniFartyal
11

Answer:

कोरोनावायरस एक भयंकर महामारी है। इसे Covind -19 भी कहा जाता है। यह बीमारी चीन से शुरू हुई और अन्य देशों में तीव्र गति से फैल रही है ।इस महामारी के चलते गले में दर्द सांस लेने में परेशानी सिर दर्द सूखी खांसी आदि लक्षण है।

इस महामारी के चलते पूरे विश्व में 23 करोड़ लोगों की मृत्यु हो गई है। भारत में पहली बार इस बीमारी से ग्रसित पहला व्यक्ति5 फरवरी को पाई गई था। कोविड-19 के चलते सारे देशों में लोग डाउन‌ हुआ। भारत में लोक डाउन 22 मार्च से शुरू हुआ। और अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिला है। तो आप सब इस बीमारी से सावधान रहें।

Hope you like this❣️

Similar questions