corona ek mahamari athva corona se bachav par 200 shabdo me nibandh likhe
Answers
कॉरोना एक ऐसी महामारी है जिस की वजह से सारा दुनिया कुछ ही दिनों में बदल गया। इसकी वजह से सभी स्कूल, कॉलेज , फैक्टरीज , इंडस्ट्री , ऑफिस बंद हो गया । कई डॉक्टर , नर्स , कई मेडिकल स्टाफ अपनी जान गवा बैठे। लेकिन आज भी यह सब इस महामारी से लड़ रहे है। इसीलिए हमें भी कभिभी इससे लड़ना नहीं चाहिए तथा उन्हें और प्रेरना देना चाहिए हमेशा । उनकी बोहोत सहयोग करना चाहिए। इससे बचने के लिए हमें कुछ रोकथाम लेना चाहिए जैसे हम हमेशा जब बाहर कहीं जाएंगे और बाहर से जब भी हम घर आयेंगे तब हमेशा हमें खुद को सैनिटाइज करना चाहिए , और इसके साथ हमें हमेशा बाहर जाते वक्त मास्क पहनना चाहिए। एवं हमें हमेशा सामाजिक दूरी बनाए रखके रहना चाहिए । तभी हम सब लोग एक साथ इस महामारी से लड़ सकेंगे। और साथ ही हमलोगो को दूसरों लोगों को जो लोग इस महामारी से लड़ रहे हैं आज भी, उन्हें भी हमें प्रेरणा देना चाहिए इस महामारी से लड़ने के लिए और उन्हें साहस देना चाहिए।