Hindi, asked by sana473, 9 months ago

corona ek mahamari par anuched (80-100 shabd) in hindi​

Answers

Answered by mugdha10
106

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

 इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।

कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं। कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फ़ैल रहा है जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है। कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 70 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।कोवाइड-19 / कोरोना वायरस में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है। ज़ुकाम और फ्लू में के वायरसों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं। 

इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं।

Ⓜ︎Ⓐ︎Ⓡ︎Ⓚ︎ Ⓜ︎Ⓔ︎ Ⓐ︎Ⓢ︎ Ⓑ︎Ⓡ︎Ⓐ︎Ⓘ︎Ⓝ︎Ⓛ︎Ⓘ︎Ⓔ︎Ⓢ︎Ⓣ︎ Ⓐ︎Ⓝ︎Ⓢ︎Ⓦ︎Ⓔ︎Ⓡ︎ ♡︎♥︎♡︎♥︎♡︎♥︎♥︎♡︎

 

Answered by roopini14sl
3

Answer:

Corona ek mahamari - Essay

Explanation:

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है।
  • कोरोना वायरस एक बहुत ही सूक्ष्म वायरस है जो बहुत प्रभावी हो सकता है।
  • कोरोनावायरस मानव बाल का एक-900वां हिस्सा है, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है।
  • कोरोना वायरस वायरसों का एक परिवार है जो सर्दी या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है।
  • यह वायरस पहले कभी नहीं देखा गया।
  • इस वायरस का पहली बार चीन में दिसंबर में वुहान में पता चला था।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इसके लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ हैं।
  • अभी तक इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोई टीका विकसित किया गया है।
  • संक्रमण के कारण बुखार, बुखार, काम जैसी समस्याएं, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश होती है।
  • यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
  • इसे लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है।
  • इस वायरस का पहली बार चीन में दिसंबर में पता चला था।
  • आशंका है कि यह दूसरे देशों में फैल जाएगा।

#SPJ2

Similar questions