CBSE BOARD XII, asked by dineshyadav10a, 6 months ago

Corona essay in sanskrit​

Answers

Answered by deveshkumar9563
0

Answer:

संस्कृत निबंध में सुनंदिता अव्वल

दुमका : सिदो-कान्हु उच्च विद्यालय में शनिवार को संस्कृत दिवस पर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश

दुमका : सिदो-कान्हु उच्च विद्यालय में शनिवार को संस्कृत दिवस पर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश झा की अध्यक्षता में आयोजित संस्कृत संभाषण शिविर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सुनंदिता मोदी ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे पायदान पर राज एवं तृतीय पर र्हिषत आनंद रहे। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका चंचला वर्मा के नेतृत्व में किया गया था। इधर शिक्षक रंजीत साह के नेतृत्व में संस्कृत भाषण एवं संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता में विशाल हिम्मत¨सहका प्रथम, आयुष हिम्मत¨सहका द्वितीय एवं अन्नी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। शिक्षिका मोना के नेतृत्व में देशभक्ति पर आधारित एकांकी ज्यतु भारत का मंचन किया गया जिसे काफी लोगों ने सराहा। इसके अलावा दिलीप तपस्वी द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत की भी सबने प्रशंसा की।

Similar questions