Hindi, asked by shabina44400, 5 months ago

corona k badte mamlo ko dhyan me rakhte hue apni colony ki suraksha k liye niyamit sanitizer ki mang karte hue apne nigarnigham k adhikariyo ko patr likhiye

Answers

Answered by ombhadanigrd
1

Answer:

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. ऐसे समय में सबसे अधिक एहतियात बरतने के जरूरत होती है. इस समय खुद को बचाने के लिए फेस मास्क पहनने, भीड़ में जाने से बचने, श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करने और हाथों को साफ रखने की आवश्यकता होती है. जब हम दूषित हाथों से अपना चेहरा छूते हैं तो वायरस आसानी से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है. इसलिए हर समय अपने हाथों को साफ रखने की जरूरत होती है. अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से हाथ धोना चाहिए. अगर आप इन नौ हैंड सैनिटाइजर का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो इस बीमारी का हो सकते हैं शिकार

लेकिन कभी-कभी जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं, जहां आपके पास पानी और साबुन की व्यवस्था नहीं है. तब ऐसे समय में आप अपने हाथों को सेनिटाइजर से साफ कर सकते हैं. लेकिन सभी सैनिटाइजर आपके लिए अच्छे नहीं हो सकते हैं. ने 9 हैंड सैनिटाइजरों की पहचान की है जो आपके लिए विषाक्त हो सकते हैं. इनमें से कुछ को पहले द्वारा अनुमोदित किया गया था. इन सभी 9 उत्पादों को मैक्सिको में बनाया गया है और इनमें मेथनॉल के उच्च स्तर हैं, जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इन उत्पादों का उपयोग करने से बचें. आइए इन हैंड सेनिटाइजर के बारे में जानते हैं.

Answered by nr4764177
0

Answer:

hame unki Suraksha kai liye yoghdaan daina chaiye

Similar questions