corona kaal me swasthya vibhag ke diye nirdeshon ka palan karne ki salah dete hue apni behen ko patra likhiye
Answers
पता
दिनांक
प्रिया बहन,
तुम कैसी हो। मैं यहां बिल्कुल ठीक व स्वस्थ हूं। आशा करती हूं कि आप सब लोग भी वहां पर ठीक और स्वस्थ होंगे। जैसे कि तुम्हें मालूम ही है कि यह घड़ी किसी के लिए भी आसान नहीं है। इस कोरोना काल में सबको अपना ध्यान रखना होगा। तुम्हें भी अपने आप ही अपना ध्यान रखना होगा। इसको कोरोना की घड़ी में तुम एकदम स्वस्थ रहना।
बार-बार अपने हाथ साबुन व पानी से धोना।जब भी तुम किसी से मिलो तो उससे हाथ ना मिलाकर प्रणाम किया करो। कोई भी भीड़ भाड़ वाली जगह कृपया करके मत जाना। अपने पास एक सैनिटाइजर जरूर रखना। सैनिटाइजर आज के समय में सबसे लाभदाई चीज है। अगर तुम स्वस्थ रहोगी तभी मैं खुश रह पाऊंगी। इसलिए अपना पूरा पूरा ध्यान रखना। इस समय तुम्हें अपना ध्यान खुद ही रखना होगा कोई भी बाहर वाला आकर तुम्हारी मदद नहीं करने वाला।
इस कोरोनावायरस में तुम ज्यादा घर से बाहर भी मत निकलना। संक्रमित होने का खतरा रहता है। और जब भी बाहर निकलो तो मास्क जरूर पहनना।
आशा करती हूं कि तुम स्वस्थ रहो गी।
तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा। जब यह कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा तो मैं वादा करती हूं कि मैं तुमसे मिलने जरूर आऊंगी। मुझे यह भी बताना कि तुम्हारे लिए क्या-क्या लाना है।
तुम्हारी प्यारी बहन।
नाम।