Hindi, asked by khushibatth, 1 month ago

corona kaal mein shiksha ke badalte ssavroop plz write an essay between 150 to 200 words in Hindi
it's too urgent plz

Attachments:

Answers

Answered by anjubisen020
1

Answer:

करुणा काल को तो हम बहुत अच्छे से जान रहे हैं जो कि हमारे ऊपर बीत रही है कुछ के ऊपर भी चुकी है और इसी वजह से हम सभी के स्कूल और कॉलेज सब कुछ बंद पड़े थे जिसकी वजह से बहुत नुकसान हुआ है यहां तक की परीक्षाएं स्थगित की गई थी लेकिन अब सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन देकर बीना विद्यालय में आए और बिना परीक्षा दिए ही उनके पढ़ाई के अनुसार उन्हें जनरल प्रमोशन दे दिया गया जिससे हमारे भविष्य का तो पता नहीं लेकिन कुछ सालों तक की पढ़ाई बिल्कुल निरस्त हो चुकी है बहुत से विद्यालय अभी बीच में कुछ समय पहले शुरू भी हुए थे लेकिन उन्हें भी करो ना के दूसरी लहर के चलते बंद करना पड़ा अपने विद्यालय को जिससे कि बच्चों का फिर से नुकसान होना चालू हो गया और इसमें एक बात बहुत गलत हुई जिसमें जो बच्चा फेल हो जाता था अब वह बच्चा भी पास होगा और जो बच्चा पहले नंबर से आता था अब उससे भी बाकी सभी बच्चों के बराबर अंक मिलेंगे इसमें सर सर बच्चों के साथ गलती गलत हो रहा है

Similar questions