corona kal mein Mitra ko Apne Parivar ka Dhyan rakhne ke liye Patra likhiye
Answers
Answer:
jsjwkkwo1
Explanation:
hindi kamzor he meri
______________
कैलाश नगर
नई दिल्ली - 110066
9 मई 20xx
प्रिय मित्र
चिरायु भव !
मैं आशा करती हुँ कि यह पत्र तुम्हे स्वस्थ एवं सुख स्थिति मिले। तुम तो जानती ही हो यह समय बहुत कठिन है । अतः मै तुम्हे और तुम्हारे परिवर को अत्यधिक स्वास्थ्य की कामना करने के लिए यह पत्र लिख रही हूँ|
यह बहुत ही उत्सुक्ता की बात होगी अगर लॉकडाउन खुल जाए | एक ही जगह रहने मे क्या मज़े आते हैं ! लेकिन सावधान रहना ज़रूरी है क्योंकि कोरोना अभी तक समाप्त नही हुआ है | इसलिए मै यह दोहरा देती हूँ कि घर से बाहर हमे ठीक से मास्क पहनना चाहिए | हमे अपने हाथ अवश्य साफ़ करने चाहिए और छींकते समय रूमाल का उपयोग करना चाहिए | हमे दूसरों से एक-दो मिटर की दूरी से ही बात करनी चाहिए ।
मुझे उम्मीद है कि तुम और तुम्हारा परिवार इन नियमों का पालन करोगे और सुरक्षित रहोगे। मेरी तरफ़ से तुम्हारे माता-पिता को सादर प्रणाम !
तुम्हारी प्यारी, प्यारी मित्र
क.ख.ग.
______________
अनौपचारिक पत्र
- अनौपचारिक पत्र वह पत्र होतें है जो अपने दोस्तों, रिश्तेदरों आदि को लिखे जातें हैं।
- इन पत्रों को "अनौपचारिक" तथा अनुकूल भाषा मे लिखा जाता है।
- इनका प्रारूप इस प्रकार है:
- पत्र भेजने वाले का पता
- दिनांक
- संबोधन
- अभिवादन
- मुख्य विशेष
- समापन
- पत्र भेजने वाले का नाम