Hindi, asked by gayatriarunsarwar202, 1 month ago

corona kal mein mobile ki upyogita par nibandh likhiye​ . if you don't know then don't to dare give any phaltu ans . mein tumhare ans ko report kar dungi​

Answers

Answered by oholankita01
1

Explanation:

कोरोना में मोबाइल की उपयोगिता

यह बात है कुछ एक दो साल पुरानी जब विद्यार्थियों के माता-पिता और उन उनके शिक्षक उन्हें मोबाइल से वंचित रखना चाहते थे और यह प्रभाव उन पर पर भी रहा था सब कुछ हंसता खेलता था पर अचानक भारत में कोरोना इस रोग का प्रभाव पड़ने लगा और बीमारी महामारी बन गई पहले पहले बहुत ही अच्छा लगता था पर बाद में पढ़ाई का महत्व समझ में आ गया इसी वजह से ऑनलाइन क्लास का आरंभ किया गया इसके वजह से तो बच्चों में पढ़ाई की उम्मीद जाग उठी जो मां बाप बच्चों को फोन हाथ में खेलने नहीं बैठे थे आज वही मां बाप तुम के लिए अलग-अलग फोन लाते हैं ताकि उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए इसीलिए मोबाइल आज के जीवन में एक अविभाज्य भाग है ऐसा मुझे तो लगता है अब मोबाइल में ऐसे भी सुविधा आ गई है कि अपनी आंखों को मोबाइल ke rays से बचने का एक मोड़ भी है इसी वजह से विद्यार्थियों को कोई भी दुविधा नहीं आ रही है इसीलिए मुझे लगता है कि करो ना कॉल मी मोबाइल की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है

धन्यवाद अगर आपको पसंद आए तो प्लीज हमें Brainlist बनाइए गा

Similar questions