Corona ke Prati jagrukta ka Sandesh
Answers
Answer:
वायरस को सावधानी से भगाओ
नाम भले ही इसका हो कोरोना !
इसमें सुरक्षा स्वच्छ्ता आवश्यक
लेकिन तुम इससे कतई डरो ना !
साबुन और पानी के उपयोग से
हाथो को धुले बार बार !
अन्य माध्यम से नहीं होगा
स्वच्छता से इस पर करे वार !
घर में रहे सुरक्षित रहे
बाहर जाने को मन से ना कहे !
घर में रुकने से सुरक्षा चक्र
को मजबूती दे और घर में रहे !
खांसते व छींकने के समय
मुँह नाक को कपडे से ढके !
राष्ट्र हित में स्वयं घर में रहे
कुछ समाज के लिए कर सके!
प्रेरित कर सके समाज को
घर में रुकने की मुहीम के साथ!
समझाए लोगो को देशहित
प्रशासन एवं जागरूकता की बात!
योद्धाओ के साहस को बढ़ाये
घर रूककर वायरस खतरे को घटाए!
कोरोना वारियर्स को सम्मान दे
कोरोना को हराकर एक मिशाल बनाये!
कोरोना के प्रति जागरूकता को बढ़ाये
मन में आत्म विश्वास को बनाये!
घर में रहकर राष्ट्र की रक्षा के
इस सुअवसर को यूँही न गंवाए!
please mark me as brainliest
Answer:
really this so negative time. let it gone. DO not come outside.
stay safe at ur lovely home.
and be happy and fight against corona by not giving it chance to make host anyone of us..