Hindi, asked by ShreyaSharma19706, 10 months ago

corona mahamari ka desh par prabhav par nibandh ​

Answers

Answered by akankshagupta241205
4

government is very tensed how to deal with this situation every single day the case in INDIA is coming nobody know what will do corona our prime minister MR MODI is thinking hard to deal with corona people cannot  go outside so they are facing problem but garib people is facing problem more than a middle class family because they have nothing eat nothing to wear and no shelter and most problematic are hospital because there are no doctor no nurse and nobody for care of patient

Answered by jayathakur3939
10

करोना महामारी का देश पर प्रभाव

प्रस्तावना :- कोरोना वायरस (कोविड-19) , जो अब एक महामारी का रूप ले चुका है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गई है | सभी देशों के डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए है परंतु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है | केवल बताए गए बचाव के तरीकों का पालन कर के ही इस महामारी से बचा जा सकता है | कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं।  

देश  पर प्रभाव :- करोना महामारी नें पूरे देश पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाला है | इसके कारण लॉकडान किया गया |  इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है | वह बेरोजगार हो गये हैं | दुकानदारों पर भी इसका असर पड़ा है | प्राइवेट कंपनी वालों नें बहुत से लोगों को नौकरी से निकाल दिया है और इस प्रकार देश में बेरोजगारी बडती जा रही है | कई जगह पर तो लोगों को खाने के लिये दो वक्त का तो छोड़ो एक वक्त का भी खाना नहीं मिल रहा है और भुखमरी पैदा हो गई है | इस महामारी के कारण देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था पर भी गहरा प्रभाव पड रहा  है |

कोरोना के लक्षण

  1. बुखार  
  2. सर्दी और खासी  
  3. गले में खराश  
  4. शारीर में थकान  
  5. सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)  
  6. मांसपेशियों में जकड़न  
  7. लंबे समय तक थकान  

कोरोना से बचाव  :-  

कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|  

  1. बाहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  
  2. अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।  
  3. लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।  
  4. जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।  
  5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।  
  6. सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  
  7. अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  

निष्कर्ष :-

कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धोने की आदत उनमे भी डालें और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें । सरकार द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें | तभी इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है |

Similar questions