Hindi, asked by ajreen2001, 8 months ago

Corona mahamari se bachaav ke upaaye batate hue, saheli ko patr likhiye.​

Answers

Answered by barishanaz07
5

Answer:

कोरोना वायरस से बचाव  के लिए अपने मित्र को पत्र लिखिए:

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

हेल्लो रूचि  ,

             हेलो रूचि , आशा करती हूँ तुम अपने स्थान में ठीक होगी| मुझे पता है तुम कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में लॉकडाउन के कारण तुम अकेले दिल्ली में हो तुम अपने परिवार से दूर हो और इस बीमारी के कारण तुम घर नहीं आ पाई | मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कोरोना वायरस से बचाव  के लिए कुछ बाते बता रही हूँ |

यह बीमारी बहुत खतरनाक है , इस बीमारी से बचाव हमारे खुद के हाथों में है| बिना काम के घर से बहार मत निकलना और जरूरी काम से जब जाओ तो मुहँ में मास्क लगा कर और सैनिटाइजर हमेशा अपने साथ रखना | बहार से खरीदी हुई चीजों को पहले अच्छे से सैनिटाइज करना फिर इस्तेमाल करना| सामाजिक दूरी का हमेशा ध्यान रखना इसी में हमारी भलाई है| किसी भी भीड़ वाली जगह में जाने की जरूरत नहीं है|

अपने खाने का भी पूरा ध्यान रखना और रोज़ ताज़ा खाना ही खाना और पिने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना | बहार की कोई भी चीज़े मत खाना | अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना | आशा करती हूँ तुम मेरी बातों का ध्यान दोगी| अपना ध्यान रखना |

तुम्हारी सहेली ,

ज्योति |

Answered by Itzsparklegirl
1

Mahamari - ?.........Xd

Similar questions