Hindi, asked by vaibhavigupta464, 2 months ago

corona mai internet ke yogdan mai nibandh​

Answers

Answered by khushipruthi001
1

Answer:

कोरोना महामारी के दौरान इंटरनेट कई लोगों के लिए लाइफ़लाइन बन गया है. करोड़ों लोगों को घर से काम करने, मेडिकल सेवाएं लेने और एक दूसरे से जुड़े रहने का एकमात्र ज़रिया इंटरनेट ही रह गया है. कोरोना वायरस ने इंटरनेट पर हमारी निर्भरता को उजागर तो किया ही है, इसे मानवाधिकार की तरह देखे जाने वाले अभियान को भी प्रोत्साहन दिया है.

Answered by savitarawat393131
0

Answer:

कुरौना महामारी 2019 में आई थी। इस महामारी के कारण कई लोगों की मृत्यु भी हो गई है । इसको रोना मना री से पूरा ब्रह्मांड जूझ रहा है। पूरे ब्रह्मांड में लॉकडाउन लगा दिया गया है और सभी लोगों से विनती की गई है कि कृपया मास्क पहने रहें और 20 मिनट के बाद हाथ साबुन पानी या घटा इससे धोते रहें। और अगर कोई जरूरी काम है तभी बाहर निकले। और सरकार ने कहा है कि अगर बाहर निकलना है तो कृपया 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। पूरा ब्रह्मांड कोरोनावायरस के लिए वैक्सीन ढूंढने में जी-जान से जुटा हुआ है लेकिन इस कोरोनावायरस की वैक्सीन ना मिलने का कारण यह है कि कोरोनावायरस समय समय पर अपने लक्षण बदलता रहता है। स्कूल, कॉलेज,फैक्ट्री, और दुकाने सब कुछ बंद कर दिया गया है। बच्चों की पढ़ाई अब घर बैठे ऑनलाइन ही हो रही है।

Explanation:

I hope it will be helpful.

Please mark me as the Brainlist

Similar questions