corona mukta bharta par anushad
Answers
Answer:
विश्व स्वास्थ्य संगठन या WHO द्वारा कोरोनावायरस यानी COVID-19 को महामारी घोषित किया गया है। इस वायरस ने पिछले साल पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया था और अब तक करोड़ों लोगों की जान ले चुका है। यह बीमारी सबसे पहले 2019 में चीन में देखी गई थी। इसके बाद यह संक्रमण धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया। इससे ना केवल लोगों की जान गई, साथ ही कई लोगों की आर्थिक स्थिति को भी बहुत नुकसान पहुंचा। ऐसे में coronavirus second wave के चलते इस वायरस का संक्रमण 2021 में और भी बढ़ गया है और साथ ही कोरोना के लक्षण भी बदल गए हैं। वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी देश में कई सारे नियम लागू किए हैं जिसके मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया और भीड़ भाड़ करने की इजाजत नहीं दी गई। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता और सामाजिक दूरी का महत्व सिखाया गया और इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
क्या है कोरोना वायरस के लक्षण? Symptoms of coronavirus in Hindi
पिछले साल के अनुसार कोरोना वायरस की आम लक्षणों में fever, cough, weakness, breathing problem, loss of smell and taste जैसे लक्षण शामिल है। इसके अलावा कई लोगों में पेट के संक्रमण भी देखे गए। हालांकि coronavirus second wave के दौरान इन लक्षणों में काफी बदलाव देखा गया और पुराने लक्षणों के साथ-साथ और भी कई नए लक्षण देखे गए जिसमें सिर दर्द, आंखों का लाल होना, आंखों में सूजन, दस्त, त्वचा पर संक्रमण, शरीर में दर्द आदि देखा गया।
Explanation:
Mark as a brainliest answer