Hindi, asked by gayatribariha05, 1 month ago

corona rog ki jach ki 2 pramukh test parichad ke name likhe in test ke newntam tin antar likhe hindi me please hindi help me​

Answers

Answered by ishusri410
1

Answer:

आरटीपीसीआर या रैपिड ऐंटिजन टेस्ट .

कोविड-19 के टेस्ट के तरीकों में अंतर. : -

भारत में तीन तरह के टेस्ट का उपयोग किया जा रहा है, RT-PCR टेस्ट, रेपिड एंटीजेन और एंटीबॉडी टेस्ट, जिन्हें ICMR द्वारा स्वीकृति मिली हुई है। ये दोनों टेस्ट अलग तरह से काम करते हैं। RT-PCR टेस्ट वायरस का पता लगाता है और एंटीबॉडी टेस्ट खून में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज़ का पता लगाता है। रेपिड एंटीजेन टेस्ट नाक से लिया जाता है, आरटी-पीसीआर परीक्षण नाक और गले से लिए गए तरल पदार्थ पर किया जाता है, जबकि एंटीबॉडी परीक्षण खून पर किए जाते हैं।

इन तीनों टेस्ट के परिणामों के आने का समय भी अलग-अलग है। रेपिड एंटीजेन का परिणाम कुछ ही मिनटों में आ जाता है। RT-PCR टेस्ट का परिणाम आने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, जबकि एंटीबॉडी टेस्ट का परिणाम 15 से 30 मिनट में आ जाता है। हालांकि, आजकल टेस्ट करनावे वालों के संख्या काफी ज़्यादा है, इसलिए अगर आप इनमें से कोई टेस्ट करवाते हैं, तो उसका परिणान आने में 24 घंटे से ज़्यादा का समय लग सकता है।

Hope it will be helpful .

Hope it will be helpful . Plz mark me as brainliest answer .

Hope it will be helpful . Plz mark me as brainliest answer . Thank you .

Similar questions