English, asked by souravmaharaj549, 2 months ago

corona se bachav ke liye anukched lekho (Hindi mai likhna please)​

Answers

Answered by sakshi1158
1

Answer:

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में 90 से ज्यादा देश आ चुके हैं. कोरोना वायरस से करीब 1 लाख संक्रमित केस सामने आये हैं. कोरोना वायरस से अभी तक 3500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से बाहर कोरोना से 414 लोगों की मौत हुई है.

भारत में भी लोग कोरोना वायरस की वजह से दहशत में हैं. एहतियातन बहुत से लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. आपका मेडिकल इंश्योरेंस कोरोना वायरस का इलाज भी कवर करता है.

advertisement

बावजूद इसके कोरोना से बचाव बहुत महत्वपूर्ण है.

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विशेषज्ञ इसके लिए अगले कुछ महीनों में दवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घर से लेकर, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस के साथ साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

advertisement

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का किस

Answered by ItzBloomingBunnie
1

जैसे हम सबको पता है कि यह कोरोना का काल चल रहा है तो हमें इसमें बहुत सारी सावधानियों से रहना पड़ेगा हमें मार्क्स का प्रयोग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना पड़ेगा लोगों से दूरियां बना कर रखना पड़ेगा हाथों को बार-बार धोना पड़ेगा .

MAY IT HELPS U

Similar questions