Hindi, asked by ishtikharkhandl, 1 year ago

corona se bachne ke liye chote bhai ko patr​

Answers

Answered by jayathakur3939
34

करोना से बचने के लिए पत्र

परीक्षा  भवन

क . ख . ग

दिनांक 6-6-2020

प्रिय भाई ,

मेरे प्यारे छोटे भाई, मैं यहाँ पर ठीक - ठाक हूँ | आशा करता हूँ कि तुम सपरिवार ठीक होंगे |तुम तो आजकल के हालत से भली - भांति अवगत हो और जानती हूँ कि तुम समझदार भी हो ,तुम अपना और परिवार का ख्याल अच्छी तरह से रख सकते हो | पर फिर भी बड़ी बहन होने के नाते तुम्हें कुछ उपाय बताना चाहती हूँ | कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है , क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है।डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|

बाहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  

अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए। लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  

भगवान न करे कि कभी खुद में इस प्रकार का कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  इसी प्रकार हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं | अच्छा तो अब मैं पत्र समाप्त करती और ईश्वर से तुम सब के लिए मंगल कामना करती हूँ | माता जी को मेरी और से प्रणाम कहना |

तुम्हारी बड़ी बहन

Similar questions