Hindi, asked by ajonijo489, 10 months ago

Corona virus covid 19 kr bare m or bacchav k bare m nibandh plzzzz

Answers

Answered by suhanisharma12348
0

Answer:

Corona se bachne ke liye baar baar hatho ko sabun se dhoye aur baar baar chune wali cheezo ko sanitise karte rahe.Muh ko kapde wale maske se dhake aur jarurat hone par hi ghar se bahar nikle.

Agar aapko acha laga to please mark kare mujhe brainljst me please please

Answered by jayathakur3939
1

कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में और बचाव के हेतु जानकारी

कोरोना वायरस क्या है ? आइए जानते हैं |

कोरोनावायरस कोविड-19, जो अब एक महामारी का रूप ले लिया है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गई है परंतु बताए  गए बचाव के तरीकों का पालन कर के इससे बचा जा सकता है। कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं।  

अब कोरोना के लक्षण भी जान लीजिए  

  1. बुखार  
  2. सर्दी और खासी  
  3. गले में खराश  
  4. शारीर में थकान  
  5. सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)  
  6. मांसपेशियों में जकड़न  
  7. लंबे समय तक थकान  

कैसे करें बचाव कोरोना से  

कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव के लिए ज़रूरी है|  

  1. बहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  
  2. अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।  
  3. लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।  
  4. जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।  
  5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।  
  6. सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  
  7. अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  

अगर हम सावधानी बरतेंगे तभी स्वयं को और अपने परिवार को बचा सकते हैं |

निष्कर्ष  

कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धोने की आदत उनमे भी डालें और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें ।  

Similar questions