Hindi, asked by srishtikumari2008, 4 months ago

Corona Virus ke aatank par nibandh in hindi and in 150 words​

Answers

Answered by bhatiamona
14

कोरोना वायरस के आतंक पर निबंध :

कोरोना वायरस सारी दुनिया में एक आतकंवादी का रूप ले लिया है | कोरोना वायरस से सारी दुनिया के कोने-कोने से लोगों को प्रभावित किया है | कोरोना ने सभी लोगों के जीवन में मुसीबते पैदा कर दी है |

   एक साल पूरा होने लगा परंतु कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ | एक साल से स्कूल बंद पड़े है , बच्चों का भविष्य खराब हो गया है | बच्चे  घर में रह कर सब कुछ भूल रहे है | ऑफिस , व्यापार सब कुछ बंद हो गए | बहुत से लोग बेरोजगार हो गए | लोगों को जॉब से निकाला गया है | घरों से बाहर निकाला गया | लोग बेघर हो गए | कोरोना ने अपनों से दूर कर दिया है | कोरोना के डर के कारण अपनों से मिलने जाना मुश्किल हो गया | किसी के दुःख और सुख में शामिल होना मुश्किल हो गया था |

    कोरोना वायरस का आतंक सब के जीवन में है | जब तक यह पूरी तरह खत्म नहीं होता , तब तक कुछ सही नहीं होने वाला | हमे सब को अपनी सुरक्षा अपने आप करनी है और अपना बिना डरे जीवन व्यतीत करना है |

Similar questions